Gold Silver

सोशल प्लेटफार्म X आज दूसरी बार डाउन, दोपहर में आधे घंटे बंद रहा, शाम 7.15 बजे फिर डाउन

खुलासा न्यूज नेटवर्क। दुनिया के सबसे अमीर कारोबारी इलॉन मस्क का सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X सोमवार को दूसरी बार फिर डाउन हो गया। शाम 7.15 बजे से यूजर्स अपने पोस्ट एक्सेस नहीं कर पा रहे हैं। इससे पहले दोपहर करीब 3 बजे X दुनियाभर में डाउन हो गया था। ऐप और वेबसाइट दोनों पर ही पोस्ट लोड नहीं हो पा रहे थे। हालांकि, करीब आधे घंटे बाद ये समस्या ठीक हो गई थी। वेबसाइट डाउन डिटेक्टर पर 2000 से ज्यादा लोगों ने X के डाउन होने की समस्या को रिपोर्ट किया था। दूसरी बार में अब तक 650 से ज्यादा कंप्लेन हो चुकी हैं। डाउनडिटेक्टर.इन, वेबसाइटों और ऑनलाइन सर्विसेज के रियल टाइम में आउटेज यानी समस्याओं को ट्रैक करने वाला एक प्लेटफॉर्म है।

Join Whatsapp 26