
जरूरतमंदों को भोजन पहुंचा रही है सामाजिक संस्थाएं





बीकानेर । लॉक डाउन के चलते सामाजिक संस्थाएं मानव सेवा में जुटी हुई हैं। सामाजिक संस्थाएं जरूरतमंदों को हरसंभव सहायता देने में लगी नजर आ रही हैं। वहीं केन्द्र और राज्य सरकार के साथ प्रशासन भी असहायों की मदद करने में मुस्तैद है। ऐसे ही बीकानेर के सुजानदेसर क्षेत्रमे कुछ युवाओ ने एक बीड़ा उठाया है । इन युवाओं की टीम सुजानदेसर , लेघा बाड़ी सहित आस पास क्षेत्रो में जरूरत मन्द व्यक्ति तक प्रतिदिन करीब 500 से 650 लोगों को भोजन उपलब्ध करवाया जा रहा है। युवा ब्रिगेड के गिरधर व सावन गहलोत ने बताया कि लोकडाउन के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोगो से आह्वाहन किया था कि इस कोरोनो महामारी में देश का कोई भी व्यक्ति भोजन से वंचित ना रहे। इसी के आव्हान पर हम युवा लोग प्रतिदिन करीब 500 से 650 जरूरत मन्द व्यक्ति को भोजन उपलब्ध करवाते है । टीम से जुड़े विकास, भरत ने बताया की भोजन गुणवत्ता के साथ खाने-पीने के सामान बनाए जा रहे हैं। भोजन के पैकेट बनाने के लिए विशेष रूट बनाकर और ड्यूटी चार्ट बनाकर यह भोजन पैकेट जरूरतमंदों तक पहुंचा रहे हैं। हम युवाओ का उद्देश्य है कि इस संकट के समय क्षेत्र के जिन भी लोगों को भोजन की जरूरत है उन तक हर संभव प्रयास कर भोजन पहुंचाया जा रहा है। इस पुनीत कार्य मे जेठू , शंकर , सुंदरलाल , सत्यनारायण , बंशीलाल , मदन , चतर्भुज , जितेंद्र , लकी , सोनू , शिव , जुगल भी अपना योगदान दे रहे है ।
बाबा रामदेव मित्र मंडल सुजानदेसर
बाबा रामदेव मित्र मंडल सुजानदेसर कोरोना जैसी महामारी में बीकानेर की जनता के बीच सभी जरूरत मंद व असहाय लोगों तक भोजन नहीं पहुंच पा रहा है। जिसे देखते हुवे सुजानदेसर व गंगाशहर के कुछ मित्रों ने मिलकर अपने एरिया में सुबह व शाम 650 700 पैकेट भोजन वितरण का कार्य कर रहे है । यह जानकारी मंडल के मुकुल ने दी।



✕
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 89000 रेट , 22 कैरट 94000 चांदी 117500 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 89000 रेट , 22 कैरट 94000 चांदी 117500 |