कोरोना जागरूकता में सोशल मीडिया की इन प्रसार गतिविधियों में अहम भूमिका :गौतम - Khulasa Online कोरोना जागरूकता में सोशल मीडिया की इन प्रसार गतिविधियों में अहम भूमिका :गौतम - Khulasa Online

कोरोना जागरूकता में सोशल मीडिया की इन प्रसार गतिविधियों में अहम भूमिका :गौतम

बीकानेर। कोरोना संक्रमण रोकथाम के प्रति आमजन को जागरूक करने के उद््देश्य से बुधवार को सूचना एवं जनसम्पर्क कार्यालय स्थित सूचना केन्द्र में कोरोना जागरूकता प्रदर्शनी प्रारम्भ की गई। जिला कलक्टर कुमार पाल गौतम ने फीता काटकर प्रदर्शनी का शुभारम्भ किया। इस अवसर पर जिला कलक्टर कुमार पाल गौतम ने कहा कि कोरोना वायरस के प्रति आमजन को सतर्क करने के उद््देश्य से राज्य सरकार के निर्देशानुसार 20 जून से विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में अब एक माह तक सूचना केन्द्र में यह प्रदर्शनी आयोजित की जा रही है। गौतम ने कहा कि आमजन में जागरूकता के लिए प्रचार-प्रसार गतिविधियोंं में निरन्तरता आवश्यक है। सूचना की जानकारी होना और बचाव उपायों को आदत में लाना दो अलग-अलग बात है। इस सम्बंध में और संजीदा होने की आवश्यकता है कि हमें अपने दैनिक जीवन में कोरोना बचाव की आदतें सिखना सिखाना और अपनाना है। प्रचार-प्रसार गतिविधियोंं के जरिए हम लोगों की आदतें बदलने में सक्षम होंगे।
गौतम ने कहा कि प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक तथा सोशल मीडिया की इन प्रसार गतिविधियों में अहम भूमिका है, सभी लोग इस कार्य में सहयोग देकर कोरोना संक्रमण जंग से भागीदारी में योगदान दें। उन्होंने बताया कि जागरूकता अभियान के तहत सार्वजनिक स्थानों पर पोस्टर, होर्डिंग, बैनर, सन बोर्ड, सनपैक आदि का प्रदर्शन किया गया। जिला कलक्टर ने फेसबुक लाइव के जरिए आमजन से बात की और सावधानी, सतर्कता रखते हुए जीवन को सामान्य बनाने की अपील की। उन्होंने कहा कि कोरोना से डरें नहीं, सतर्क रहें। आप सतर्क हैं तो बीकानेर सतर्क है, राजस्थान सतर्क है।
सूचना एवं जनसम्पर्क उपनिदेशक विकास हर्ष ने बताया कि प्रदर्शनी में कोरोना से बचाव और संक्रमण प्रसार को रोकने के लिए राज्य सरकार द्वारा जारी किए संदेशों, स्लोगन, रोकथाम उपाय और मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत की अपील प्रदर्शित की गई है। आमजन का कार्यक्रम से जुड़ाव के लिए समारोह का फेसबुक के जरिए लाइव प्रसारण किया गया।
मास्क पहनें, दो गज की दूरी रखें
प्रदर्शनी में प्रदर्शित संदेशों में बार-बार हाथ धोनें, दो गज की दूरी बनाए रखनें, मास्क पहनने, और सार्वजनिक स्थानों पर नहीं थूकने की सलाह दी गई है।
फेसबुक लाइव से जुड़े आमजन
कोरोना जागरूकता प्रदर्शनी के उद्घाटन कार्यक्रम का बीकानेर डिस्ट्रिक्ट के फेसबुक पेज पर लाइव किया गया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में आमलोग भी जुड़े। प्रदर्शनी 31 जुलाई तक आमजन के अवलोकनार्थ नि:शुल्क खुली रहेगी। प्रदर्शनी के अवलोकन के लिए आने वाले सभी लोगों को सोशल डिस्टेसिंग की अनुपालना करनी होगी। इस अवसर पर मुख्य समन्वयक साक्षरता राजेन्द्र जोशी, रंगकर्मी ज्ञान गोस्वामी, एपीआरओ भाग्यश्री गोदारा सहित पत्रकार उपस्थित थे।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26