
जिले के इस गांव के उप सरपँच का सोशल मीडिया अकाउंट हैक,रुपये की डिमांड






बीकानेर। महाजन थाना क्षेत्र में सोशल अकाउंट हैक करने वाले मामले लगातार बढ़ते जा रहे है। आमजन के साथ जनप्रतिनिधियों व प्रशासनिक अधिकारियों को भी नही बख्स रहे है। महाजन में फील्ड फायरिंग रेंज होने के कारण एरिया सामरिक द्रष्टि से महत्त्वपूर्ण होने से चिंता का विषय बना हुआ है। वहीं पुलिस व प्रशासन आमजन को समय समय पर जागरूक भी करते है। जानकारी के अनुसार महाजन के उप सरपँच श्यामलाल देरासरी की सोशल मीडिया एकाउंट आई डी हैक कर ली। हैकर ने गुरूवार को उप सरपंच की व्हाट्सअप आईडी हैक कर जानकारों से रुपये मांग की । हैकर ने जामसर थाने के हेडकांस्टेबल धर्माराम गोदारा ,विनोद भांभू,बीकानेर सदर थाने के कांस्टेबल चानन साहू,बालादेसर व्याख्याता रतन लाल गोरिया सहित अन्य लोगो से रुपये की मांग की । हैकर लोगो को जरूरत बातकर रुपये की डिमांड करते है। फरवरी माह में करीब महाजन क्षेत्र में दर्जनों लोगो आई हैक के मामले हो चुके है। जिसमे अनजान लोग हैकर की बातों में आकर करीब पचास हजार रुपये गँवा चुके है। प्रशासन भी सीएलजी बैठक सहित अन्य कार्यक्रम में लोगो को जागरूक करती है। लेकिन कोई-न-कोई ठगी का शिकार हो ही जाता है। महाजन क्षेत्र में ऐसे मामले आना गम्भीर विषय है।


