
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग मंत्री अविनाश गहलोत पहुंचे बीकानेर






बीकानेर। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग मंत्री अविनाश गहलोत शुक्रवार रात्रि सर्किट हाउस पहुंचे। यहां पहुंचने पर सुमन छाजेड़, डॉ. सत्य प्रकाश आचार्य, श्याम सिंह हाड़ला, अशोक बोबरवाल सहित विभिन्न प्रतिनिधियों ने उनकी अगवानी की। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के संयुक्त निदेशक एलडी पवार ने बताया कि मंत्री गहलोत शनिवार प्रात 8 बजे रिडमलसर तालाब पर ‘वंदे गंगा जल संरक्षण जन अभियान’ कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। प्रात: 9:15 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में अभियान की प्रगति समीक्षा करेंगे। मंत्री गहलोत प्रात: 11 बजे चूरू के लिए सड़क मार्ग द्वारा प्रस्थान करेंगे।

✕
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |



