गर्ग (गुरडा) समाज विकास संस्थान, बीकानेर की छात्रावास निर्माण को लेकर कार्यक्रम आयोजित किया गया

गर्ग (गुरडा) समाज विकास संस्थान, बीकानेर की छात्रावास निर्माण को लेकर कार्यक्रम आयोजित किया गया

खुलासा न्यूज़ ।राजस्थान सरकार द्वारा बीकानेर शहर में गर्ग (गुरुड़ा) समाज के लिए 929 वर्ग मीटर पर भूमि आवंटन को लेकर गर्ग (गुरुड़ा) समाज जिला कार्यकारिणी द्वारा एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का आयोजन बिश्नोई धर्मशाला पब्लिक पार्क में हुवा।
कार्यक्रम की शुरुआत में जिलाध्यक्ष सुरजाराम गर्ग, कोषाध्यक्ष मोहनलाल गर्ग, हनुमानमल गर्ग व सचिव लक्ष्मण गर्ग द्वारा भगवान गर्गाचार्य जी के आगे दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम शुभारंभ किया गया।
कार्यक्रम में गर्ग समाज के वरिष्ठ बुद्धिजीवियों ने छात्रावास निर्माण और सामुदायिक भवन निर्माण पर योजना बनाई जिसमे संस्थान के कोषाध्यक्ष मोहन लाल गर्ग द्वारा भूमि आवंटन पर सरकार का आभार व्यक्त किया और समाज के युवा वर्ग के लिए शिक्षा के क्षेत्र मे आगे बढ़ने के लिए छात्रावास निर्माण और पुस्तकालय की महत्ता के बारे मे बताया। सभी समाज बंधुओं से छात्रावास निर्माण की भूमिका और शिक्षा पर अपने विचार व्यक्त किए ।
संस्थान के अध्यक्ष सूरजाराम गर्ग द्वारा समाज के बुद्धिजीवियों द्वारा सर्वसहमति से छात्रावास निर्माण के निर्णय पर आभार व्यक्त किया ।
समाज के वरिष्ठ बुद्धिजीवियों ने अपने विचार व्यक्त किए, इस अवसर पर गर्ग समाज के जागरूक लोगों द्वारा छात्रावास निर्माण में अंशदान दिया गया जिसकी समाज ने तारीफ की।
इस अवसर पर सुरजाराम गर्ग, मोहनलाल गर्ग, मोहनलाल दड़ीबा, रतिराम अनखीसर, रामदेव रायधनु, बद्रीराम सुजानगढ़, सीताराम भीनासर, गोविंदराम जैसलसर, हरदयाल जेतसीसर, रामलाल किष्मीदेसर, भरतवीर कॉन्टिया, प्रभातीलाल कॉन्टिया, घनश्याम भीनासर, मन्शीराम सींथल, गंगाराम माणकसर, सतीश श्रीबालाजी, तुलछाराम कानासर, ओमप्रकाश नापासर, बद्रीनारायण शोभासर, प्रेमशंकर गौड़, प्रकाशचंद्र रावतसर, दुर्गाशंकर पाँचू, मनोज बगड़, करणाराम बांगडसर, मगनलाल चारणवाली, सोहनलाल बदरासर, किसनलाल दियातरा, भंवरलाल छोटी सवाई, आईदानराम, हनी गर्ग, नेमीचंद भाणेकागांव, राजेन्द्र भीनासर, बाबूलाल गर्ग, मांगीलाल गर्ग, प्रभुदयाल गर्ग आदि बैठक में उपस्थित रहे।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |