सामाजिक अंकेक्षण दल ने लगाया धरना, कहा- जो मानदेय निर्धारित किया वह ऊंट के मुंह में जीरे के समान

सामाजिक अंकेक्षण दल ने लगाया धरना, कहा- जो मानदेय निर्धारित किया वह ऊंट के मुंह में जीरे के समान

खुलासा न्यूज, बीकानेर। सामाजिक अंकेक्षण दल ने गुरुवार को कलेक्ट्रेट परिसर में सांकेतिक धरना लगाकर अपनी मांगे रखी है। साथ ही बताया कि राजस्थान में पिछले एक साल से पंचायत समिति में सामाजिक अंकेक्षण द्वारा ग्राम पंचायतों में सोशल ऑडिट की जा रही है। लेकिन एक साल से एक ऑडिट का भी मानदेय का भगुतान नहीं हुआ, पूरी सामाजिक अंकेक्षण टीम अपने घर से पैसे लगाकर ऑडिट कर रही है। इसके अलावा जो मानदेय निर्धारित किया गया है वह भी बहुत कम है जो कि ऊंट के मुंह में जीरे के समान है, यह मानदेय उनके आने-जाने के किराये में लग जाता है।

 

ये मांगे रखी

– पुरानी सोशल ऑडिट व ट्रेनिंग का बकाया भुगतान किया जावे।
– महीने की सैलरी निर्धारित की जावे।
– बी.आर.पी. जी.आर.पी. के रिपोर्ट अपलोड के रजिस्ट्रेशन नंबर तथा आई.डी. कार्ड जारी किया जावे।
– आने जाने का किराया व रहने खाने की समुचित व्यवस्था की जावे। रिकवरी व समस्या होने पर एस.एस.ए.ए. द्वारा विशेष सहयोग किया जावे।
– अन्य योजनाओं को सम्मिलित कर पूरी महीने की कार्य योजना बनाई जावे।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 87900 रेट , 22 कैरट 92900 चांदी 110000 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 87900 रेट , 22 कैरट 92900 चांदी 110000 |