Gold Silver

… तो क्या दो दिन का होगा वीकेंड लॉकडाउन , आप क्या सोचते है ?

खुलासा न्यूज़ , बीकानेर । प्रदेश में थर्ड वेव की एंट्री के बाद पाबंदियां और सख्ती बढ़ा दी गई हैं। कल संडे का पहला वीकेंड कर्फ्यू है। आज रात 11 बजे से सोमवार सुबह 5 बजे तक वीकेंड कर्फ्यू की गाइडलाइन लागू हो जाएगी। इधर, कई जिलों में लगातार केस बढ़ रहे हैं। ऐसे में दावा किया जा रहा है कि अब वीकेंड कर्फ्यू दो दिन का हो सकता है। यदि ऐसा होता है तो पाबंदियां शुक्रवार रात से ही लागू होंगी।

बेवजह घर से बाहर निकले तो होगी कार्रवाई
वीकेंड कर्फ्यू में इमरजेंसी को छोड़ घर पर रहने की ही हिदायत दी गई है। बेवजह बाहर घूमने वालों के खिलाफ पुलिस महामारी एक्ट में कार्रवाई करेगी। गाइडलाइन में इसका प्रावधान है। पुलिस और प्रशासन ने स्थानीय स्तर पर लोगों से घरों में रहकर सहयोग करने की अपील की है। एक्सपर्ट‌स का सुझाव है कि कोरोना की चैन तोड़ने के लिए मिनी लॉकडाउन जैसे प्रतिबंध कारगर हो सकते हैं।

Join Whatsapp 26