बीकानेर में इस जगह भीड़ में जेब तराशते इतने युवकों को पकड़ा

बीकानेर में इस जगह भीड़ में जेब तराशते इतने युवकों को पकड़ा

बीकानेर में इस जगह भीड़ में जेब तराशते इतने युवकों को पकड़ा
बीकानेर। बाड़मेर की शिव विधानसभा से विधायक रविन्द्र सिंह भाटी मंगलवार को बीकानेर पहुंचे। वे पूगल में आयोजित कार्यक्रम में शिरकत करने आए थे। इस दौरान उनका जगह-जगह स्वागत किया गया। विधायक भाटी के स्वागत कार्यक्रम के दौरान उमड़े जनसमूह में नकबजनों का गिरोह शामिल हो गया। नकबजनों ने गजनेर चूंगी चौकी से शोभासर चौराहे तक चार-पांच जनों को अपना शिकार बना लिया। पहले तो लोगों ने उनकी जमकर धुनाई की। बाद में उन्हें बीछवाल पुलिस के हवाले कर दिया।

मिली जानकारी के अनुसार बांगड़सर निवासी नरपत सिंह भाटी व इनके साथी की जेब कटी। नरेन्द्र सिंह की गजनेर चूंगी चौकी पर दुकान है, इनकी जेब में 15 हजार रुपए थे जबकि इनके साथी की जेब से 30 हजार रुपए चोरी हुए हैं। करणी सेना के कार्यकर्ताओं ने जेब तराशते आठ युवकों को पकड़ा, जिन्हें बीछवाल पुलिस के सुपुर्द किया है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |