
अधिवक्ताओं के चुनाव में अब तक पड़े इतने वोट






बीकानेर। अधिवक्ताओ के अध्यक्ष के चुनाव के लिए शुक्रवार को मतदान हो रहा है जिसमें प्रत्याशी अपने अपने वोटरों को वोट देने के लिए जोर अजमाईश कर रहे है। सुबह से ही बूथ पर वकीलों की भीड़ लगी हुई है। 3:30 बजे तक करीब 1200 वोट से अधिक वोट पड़ चुके है अनुमान है पांच बजे तक करीब सभी वोट पड़ जाये जिस तरह से लाईन लगी हुई है उससे लगता है मतदान में करवाने की प्रक्रिया में लेट हो सकती है। करीब 1800 वोट है वकीलों के । मतदान के बाद आज ही रात तक परिणामों की घोषणा की जायेगी।


