
शहर की इस कॉलेज के इतने छात्र मिले कोरोना संक्रमित






चूरू। चूरू जिले में कोरोना का विस्फोट हुआ। कोरोना ने लगातार दूसरे दिन दोहरा शतक लगाया। मंगलवार जिले में 285 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए। इनमें 2 डॉक्टर व मेडिकल कॉलेज के 15 स्टूडेंट्स भी शामिल हैं। नए संक्रमितों में सर्वाधिक 109 मरीज राजगढ़ में मिले। वहीं सुजानगढ़ में 75, चूरू में 55 व रतनगढ़ में 46 मरीज मिले। जयपुर अस्पताल में भर्ती बायं गांव के 60 वर्षीय संक्रमित की मंगलवार को मौत हो गई। एसएचओ सुरेश कस्वा ने एसपी को भेजी रिपोर्ट में बताया कि बायं का एक व्यक्ति 13 अप्रैल को पॉजिटिव आया था। जयपुर के आरयूएचएस में भर्ती किया था। उपचार के दौरान मंगलवार सुबह मौत हो गई। चिंता ये भी, डेडिकेटेड हॉस्पिटल में रेमडेसिविर की कमी, स्टॉक में सिर्फ 54 इंजेक्शन डेडिकेटेड कोविड राजकीय डीबी अस्पताल में भर्ती कोरोना मरीजों के लगने वाले इंजेक्शन रेमडेसिविर की किल्लत ने अस्पताल प्रशासन की परेशानी और रोगियों की चिंता बढ़ा दी है। अस्पताल में इंजेक्शन खत्म होने पर 17 अप्रैल को डिमांड भेजी गई तो 19 अप्रैल को 35 इंजेक्शन मिले, जिनमें से 31 लगा दिए। मंगलवार को 50 इंजेक्शन बीकानेर से और मंगवाए। मंगलवार को अस्पताल के कोविड वार्ड में 53 मरीज भर्ती हैं, जिनमें 50 ऑक्सीजन पर हैं। अब स्टॉक में 54 रेमडेसिविर इंजेक्शन हैं। इनसे दो दिन काम चल जाएगा। अस्पताल प्रशासन ने 200 इंजेक्शन की डिमांड भेज रखी है।


