
इतने एसआई को सीआई बनने का मौका, पदोन्नती प्रक्रिया शुरु की



इतने एसआई को सीआई बनने का मौका, पदोन्नती प्रक्रिया शुरु की
बीकानेर। राजस्थान पुलिस विभाग में एक बार फिर फेरबदल की आहट है। पुलिस मुयालय ने उप निरीक्षकों (एसआई) को पुलिसनिरीक्षक (सीआई) के पद पर पदोन्नत करने की प्रक्रिया शुरू करने के आदेश जारी किए हैं। वर्ष 2023-24 के रिक्त पदों को भरनेके लिए विभागीय पदोन्नति समिति (डीपीसी) के माध्यम से परीक्षा आयोजित की जाएगी, जिसके तहत 157 उप निरीक्षक इंस्पेक्टरबनेंगे। पुलिस महानिरीक्षक (कार्मिक) एस. परिमल की ओर से जारी आदेशों के अनुसार, योग्यात्मक परीक्षा के जरिये यह पदोन्नतिदी जाएगी। कुल पदों में सामान्य वर्ग के 112, एससी वर्ग के 27 और एसटी वर्ग के 18 पद शामिल हैं।
राज्य में बढ़े इंस्पेक्टर, कम पड़ रहे एसआईहाल ही में करीब 600 उप निरीक्षक पुलिस निरीक्षक बने हैं, जिससे विभाग में इंस्पेक्टर रैंक के अधिकारी बढ़ गए हैं, लेकिन एसआई स्तर पर कमी महसूस की जा रही है। यह कमी वर्ष 2021 की एसआई भर्ती (859 पद) के रद्द होने से और बढ़ गई है।बीकानेर में छह सीआई लाइन में, पांच थाने एसआई के भरोसेमुयालय से जारी निर्देशों के बावजूद बीकानेर जिले के कई थाने अब भी उप निरीक्षकों के भरोसे चल रहे हैं। पुलिस लाइन में छहपुलिस निरीक्षक कानाराम, भजनलाल, इन्द्रलाल, संध्या, सविता और रेणूबाला तैनाती की प्रतीक्षा में हैं। इसके बावजूद कोतवाली,हदां, बज्जू, सैरूणा और महाजन जैसे थाने अब भी एसआई स्तर के अधिकारियों के जिमे हैं। पुलिस अधीक्षक कावेन्द्र सिंह सागर नेबताया कि अधिकांश थानों में निरीक्षकों की तैनाती की जा चुकी है और शेष स्थानों पर भी जल्द नियुक्ति होगी।पदोन्नति परीक्षा की तैयारी शुरूमुख्यालय से पदों की संया जारी होते ही अब डीपीसी प्रक्रिया को लेकर विभागीय तैयारियां तेज हो गई हैं।उमीद है कि आने वालेहतों में पदोन्नति परीक्षा पूरी कर राज्य के सभी जिलों में नए सीआई की तैनाती कर दी जाएगी।राजकार्य में बाधा पहुंचाने तथा सरकारी सपति को नुकसान पहुंचाने को लेकर मामला दर्जखाजूवाला ञ्चपत्रिका. खाजूवाला के 40 केवाईडी के मोघे संसोधन के दौरान राजकार्य में बाधा डालने पर 9 नामजद तथा 10-12अन्यों पर मामला दर्ज करवाया गया है। पुलिस दो जनों को व राजकार्य में बाधा व शांतिभंग के आरोप में गिरतार किया है।पुलिस के अनुसार सिंचाई विभाग की ओर से रिपोर्ट प्रस्तुत की गई है कि कार्यालय जिला कलक्टर की स्वीकृति तथा कार्यालय मुयअभियन्ता जल संसाधन उत्तर हनुमानगढ़ के 27 अप्रेल को गठित कमेटी की अनुपालना में गुरुवार को कमेटी के सदस्य सुभाषचन्द्रबाना सहायक अभियन्ता, रमेश चन्द्र गुर्जर व दिनेश कुमार मीणा कनिष्ठ अभियन्ता एवं राजकुमारी तहसीलदार खाजूवाला मौकामजिस्ट्रेट खोयावाली वितरीका की आरडी 143.830 से निकलने वाला आउटलेट 40 केवाईडी पर कार्यालय अधीक्षण अभियन्ता जलसंसाधन वृत्त छत्तरगढ़ की ओर से स्वीकृत पी-फार्म अनुसार संसोधन को लेकर पुलिस जाब्ता सहित उपस्थित हुए। यहां उपस्थितविभिन्न चकों के किसान रामरतन, रामचन्द्र बिश्नोई, पवन लेघा, सुधीर, हजारीनाथ, हेतराम, मांगीलाल, दौलतराम, रामचन्द्र एवं10-12 अन्य लोग आए तथा कहने लगे कि आपको यह मोघा सही नहीं करने देंगे। तब कहा कि राज्य सरकार के आदेशों कीपालना करनी होगी। इतने में नाराज होकर रामरतन पुत्र रामचन्द्र, पवन लेघा पुत्र सतपाल एवं सुधीर पुत्र इन्द्रजीत ने आवेश में आकरपुलिस की गाड़ी पर पत्थर फेंके, जिससे गाड़ी के शीशे टूट गए व अन्य नुकसान हुआ तथा राजकार्य करने में बाधा उत्पन्न की गई।इस पर राजकार्य में बाधा पहुंचाना तथा राजकीय सपति को नुकसान पहुंचाने को लेकर मामला दर्ज करवाया गया है। पुलिस नेरामरतन को राजकार्य में बाधा व गाड़ी का शीशा तोडऩे के तथा हजारीनाथ को शांतिभंग के आरोप में पकड़ा है।




