गुरुवार सुबह पहली लिस्ट में आये इतने पॉजिटिव, इन इलाकों से

गुरुवार सुबह पहली लिस्ट में आये इतने पॉजिटिव, इन इलाकों से

बीकानेर । बीकानेर में कोरोना रोगियों की संख्या में तो कमी आई है, लेकिन अस्पताल में भर्ती मरीजों की संख्या में अभी कोई खास कमी नहीं है। पीबीएम अस्पताल के एमसीएच विंग में तीस से चालीस मरीज औसतन भर्ती रहते हैं। वहीं, गंभीर रोगों से पीडि़त रोगियों की मौत भी हो रही है। बुधवार को 91 नए कोरोना पॉजिटिव सामने आए हैं। वहीं गुरुवार सुबह पहली लिस्ट में करीब 57 मरीज सामने आए है।रानी बाज़ार, सादुल गंज,भार्गव देर,शिवबाड़ी,इनकम टैक्स कॉलोनी,सूरसागर,हुसंसर, गंगासहर, व्यास कॉलोनी,वल्लभ गार्डन,अम्बेडकर कॉलोनी, बज्जू,नोरंगदेसर ABPL कंपनी,ब्रामणो का मोहल्ला,धोरा का बास, नोखा,देशनोक अरनिया बास,नत्थूसर, सर्वोदय बस्ति बंग्लानगर नोखा थाने के पास,पाबूबरी, विवेक नगर,कवानी गांव,ख्वाजा कॉलोनी,शिवा बस्ती,जवाहर स्कूल भीनासर,सुजानदेसर

 

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |