
शनिवार को सुबह पहली लिस्ट में आए इतने पॉजिटिव





बीकानेर। प्रदेश के साथ अब बीकानेर शहर में भी कोरोना के मरीज कम होने शुरु हो गये है। अगर देखा जाये तो पिछले चार दिन से 100 के अंदर ही पॉजिटिव मरीज सामने आ रहे है इसका मुख्य कारण है मौसम परिवर्तन व जांचें कम होना है। शनिवार को पहली लिस्ट में करीब 66 मरीज ही सामने आये है। सीएमएचओ डॉ. बी.एल मीणा ने बताया कि पॉजिटिव मरीज कम हुए है लेकिन खतरा अभी भी टला नहीं है। शहर में सावा को देखते हुए आमजन को एहतियात रहना जरुरी है। शनिवार को आई पहली लिस्ट मे खाजूवाला से करीब 36 पाजिटिव एक साथ आने से हडकंप मच गया है। खाजूवाला के खाजूवाला ward 5,11,19,20,22, 20KJD,17BLD,10KYd, 9KJD,10 PKD,8KLD,4AWM,9KLD,2ADM,14BSD,14BD,28Kyd,16BD,3KJD,10PB,13KLD,7KLD,37KJD,33KJD,10KJD कुभारो का मौह्लला, सिहाराम म़दिर, लाईन पुलिस, वल्लल

✕
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |



