सुबह 281 के बाद आए इतने पॉजिटिव, इन इलाको से आए मरीज

सुबह 281 के बाद आए इतने पॉजिटिव, इन इलाको से आए मरीज

बीकानेर. बीकानेर में कोरोना पॉजिटिव का आंकड़ा कुछ कम हुआ है लेकिन कोविड का खतरा अब भी कहर बरपा रहा है। बुधवार को बीकानेर में 356 कोरोना पॉजिटिव सामने आए। तो वहीं गुरुवार को पहली लिस्ट में 281 रोगी सामने आये। वहीं शाम को 53 मरीज आए।  कोरोना शहर के साथ अब आसपास के गांवों में कोरोना रोगियों की संख्या लगातार बढ़ रही है। सीएमएचओ डॉ. बी.एल मीणा ने बताया कि जिस तरह से मौसम में परिवर्तन हो रहा है उसको देखते हुए सावधानी रखनी बहुत जरुरी है। खुलासा को मिली रिपोर्ट में

दमानी चौक ,मूंडसर ,गजनेर चौखंटी, कोलायत, बड़ाबास तिलक नगर ,तापड़िया बास,बिग्गा,पूगल वार्ड 3,8,9,11 4 डीएलेम , 4 एमएम,7 के डब्लूएम,सुरासर,14ऐड़ी, आदुरी,14 बीएल्डी,2एडी, पहलवान का बेरा, कुम्हारवाला पूगल,5डीएलेम,3डीआरएम,डेली तलाई,खेरासर, खारी, गजनेर,गोलरी,मानसर,दुलचासर

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 87900 रेट , 22 कैरट 92900 चांदी 110000 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 87900 रेट , 22 कैरट 92900 चांदी 110000 |