Gold Silver

मंगलवार को सुबह पहली लिस्ट में आए इतने पॉजिटिव मरीज, इन इलाको से

बीकानेर । बीकानेर में कोरोना के आंकड़े कम होने शुरु हो गये है। लेकिन हकीकत ये है कि कोविड टेस्ट नहीं होने के कारण ये संख्या कम होती है ै। सोमवार 47 मरीज ही सामने आए तो वहीं मंगलवार को पहली रिपोर्ट में करीब 73 मरीज सामने आए है। प्रदेश में कोरोना की तीसरी लहर चल रही है और बीकानेर में हेल्थ डिपार्टमेंट कोविड से लडऩे के बजाय रविवार को छुट्टी मना रहा है। मजे की बात है कि रविवार के दिन डिस्पेंसरी कुछ समय के लिए खुलते हैं लेकिन इस दौरान कोविड जांच नहीं होती। हर सोमवार को आने वाली रिपोर्ट में पॉजिटिव का आंकड़ा कम होता है जबकि मंगलवार को ये फिर से बढ़ जाता है।डुप्लेक्स कॉलोनी,जामसर, सुदर्शना नगर, छिम्पो का मोहल्ला,तिलक नगर, सोहन कोठी,शिव बाड़ी, व्यास कॉलोनी,सिविल लाइन,पवन पूरी,वेटनरी कॉलेज,यू जी हॉस्टल, pbm कैम्पस, करनी नगर, नागणेची scheem, उदासर ,पूगल,रानी बाज़ार, रिडमलसर, सादुल गंज,स्वर्ण जयंति, सेरेरा, bsf कैंपस,kk कॉलोनी, पूगल ,ABPL कंपनी नोरंगदेसर, वार्ड 21 बिग्गा बॉस, भटडो का चोक,धोभी धोरा,पिंक मॉडल स्कूल के पास, ignp बस्ती,गली न 2 हनुमान हत्था ,बोथरा चोक

Join Whatsapp 26