
82 के बाद फिर आये इतने पॉजिटिव मरीज, इन इलाकों से





बीकानेर। शहर में अब कोरोना दम तोड़ रहा है। अब 200 के अंदर ही सिमट रहा है रविवार सुबह 82 पॉजिटिव मरीज सामने आए तो वहीं शाम को फिर एक बार 60 मरीज सामने आए है। सीएमएचओ डॉ. बी.एल. मीणा ने बताया कि अभी भी खतरा टला नहीं है सवाधानी रखनी जरुरी है। बीदासर बारी, जस्ससूर गेट, करणी नगर, रानीबाजार, माजिसा बास, भार्गव डेरा, कुम्हार वाला , बज्जू, खालासा, गोडूं, कोलायत, श्रीडूंगरगढ़, नोखड़ा, मांडल, संभू का भूज, टोकला, विजयरा, गडियाला, जामसर, खाजूवाला, 11 केजेडी, 14 केजेडी, 40 केवाईडी, 35 केवाईडी, 3 बीजीेएम, 14 केजेडी, 37 केवाईडी, महाजन वार्ड नंबर 7, मनोहरिया, घेसूरा, पुलिस थाना महाजन, उडासर, उदासर, नोखा, राजासर भटियान, सालासर ,ा संावतसर आदि क्षेत्र से आए


✕
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |