
66 के बाद फिर आये इतने पॉजिटिव मरीज





बीकानेर। शहर में अब रोजाना 100 के अंदर ही पॉजिटिव मरीज सामने आ रहे है। शनिवार सुबह एक बार फिर 66 मरीज सामने आए तो वहीं शाम को दूसरी रिपोर्ट में 40 मरीज सामने आए है। सीएमएचओ डॉ. बी.एल.मीणा ने बताया कि अभी भी सावाधानी बरतनी जरुरी है। कोरोना संक्रमण कम हुआ है गया नहीं है। अगर सवाधानी नहीं रखी तो इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा। शाम को 21 पॉजिटिव मरीज आए। इनमें केशरदेसर जाटान, श्रीडूंगरगढ़ में दूसरना, राजेडू वार्ड नं 1,7,9, बिग्गाबास वार्ड नं 16, हेमासर, सूरजसिंहपुरा, मिठड़िया, मढ कोलायत, बीठनोक, हाडलां रावलोत, लूणकरणसर वार्ड नं 3, 31, खाजूवाला 6केजेडी, 6पीकेडी में आए।

✕
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |



