Gold Silver

सोमवार सुबह एक साथ आए इतने मरीज शहर के इन इलाको से

बीकानेर। शहर मे पिछले तीन चार दिनो से कोरोना के रोगी बढ़ रहे है। अब कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। बीकानेर में सोमवार सुबह एक साथ  10 नए कोरोना संक्रमित मरीजों की पहचान हुई है। आ जाए संक्रमित मरीज सोनगिरि कुआं, पारीक चौक, मुरलीधर व्यास कॉलोनी, मोहता सराय, केके कॉलोनी, सर्वोदय बस्ती, मुक्ता प्रसाद,चौखुटी फाटक, कुचिलपुरा और रानी बाजार क्षेत्रों से  मरीज सामने आये है।

Join Whatsapp 26