
सुबह 57 के बाद इतने आए मरीज, इन क्षेत्रों से






बीकानेर. बीकानेर में कोरोना रोगियों की संख्या में तो कमी आई है, लेकिन अस्पताल में भर्ती मरीजों की संख्या में अभी कोई खास कमी नहीं है। पीबीएम अस्पताल के एमसीएच विंग में तीस से चालीस मरीज औसतन भर्ती रहते हैं। वहींए गंभीर रोगों से पीड़ित रोगियों की मौत भी हो रही है। बुधवार को 91 नए कोरोना पॉजिटिव सामने आए हैं। वहीं गुरुवार सुबह पहली लिस्ट में करीब 57 मरीज सामने आए है। वहीं शाम को 32 आए।


