
शाम को इतने आए नए पॉजिटिव मरीज, इन इलाकों से







बीकानेर. कोरोना अब प्रदेश व बीकानेर से खत्म सा हो गया है अब पचास के अंदर पाजिटिव मरीज सामने आ रहे। बुधवार को 48 पॉजिटिव मरीज आए। गुरुवार को सुबह पहली लिस्ट मे 13 मरीज सामने आए है, वहीं शाम को 14 आए।
इनमें गोगडियाला बज्जू, जसवंतसर वार्ड नं 4, दियातरा कोलायत, गडियाला कोलायत, टोकला कोलायत, चारणवाला बज्जू, झझू कोलायत, किलचू देवरान से आए है।

