Gold Silver

फिर आये इतने कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने

खुलासा न्यूज बीकानेर। जिले में कोरोना का संक्रमण रुकने का नाम नही ले रहा है अब शहर के साथ ग्रामीण इलाकों में अपनी जड़े जमा ली है। बुधवार को सुबह आई रिपोर्ट में जिले के नोखा के आस पास ग्रामीण इलाको से करीब 7 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले है ब्लॉक सीएमएचओ डॉक्टर श्याम बजाज ने बताया कि 2 व्यक्ति नोखा, एक किसनासर, एक जैसलसर, एक धुपालिया, एक झाडेली, एक चरकड़ा से पॉजिटव आया हैं। संक्रमितों को होम आयशोलेट किया जा रहा है।

Join Whatsapp 26