Gold Silver

हल्के में ना ले: बीकानेर के ग्रामीण इलाक़े की एक स्कूल में कोरोना का बड़ा अटैक

बीकानेर. कोरोना जैसे अब बीकानेर से चला गया है अब तो कोरोना मरीजो का आंकड़ा 50 के अंदर ही सिमट रहा है। पिछले तीन दिनों से जो आंकड़े सामने आ रहे है उसमें दोनों रिपोर्ट मिलाकर 50 के अंदर ही मरीज रह रहे है। बुधवार को सुबह पहली रिपोर्ट मे 28 मरीज सामने आए है वहीं शाम को 19 नए मरीज आए।

7 बच्चे कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट

आज शाम को जारी कोरोना सूची में बीकानेर जिले में 19 पॉजिटिव रिपोर्ट हुए है जिनमें 10 संक्रमित हमारे क्षेत्र से सामने आए है। जिले में कोरोना समाप्त होने की कगार पर है परंतु श्रीडूंगरगढ़ के ग्रामीण इलाकों में लगातार संक्रमित रिपोर्ट हो रहें है। क्षेत्र के गांव सालासर का स्कूल चपेट में आया है और यहां 7 बच्चे कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट हुए है। सालासर स्कूल में एक 10, 12, 10,15 वर्षीय चार छात्राएं तथा 8, 8, 14 वर्षीय तीन छात्र पॉजिटिव रिपोर्ट हुए है इससे गांव में हड़कंप सा मच गया है। इसके अतिरिक्त एक देराजसर, एक सांवतसर, एक बिग्गाबास में संक्रमित रिपोर्ट हुए है।

Join Whatsapp 26