Gold Silver

सुबह 230 के बाद इतने आए, इन इलाकों से आए मरीज

बीकानेर. कोरोना का संक्रमण कुछ कम हो रहा है लेकिन इसके पीछे जांच का कम होना बताया जा रहा है। कम होने का मतलब यह नहीं कि आमजन लापरवाही करें अगर लापरवाही की तो हम सब के लिए खतरा बन सकती है। जहां गुरुवार को दो रिपोर्ट में 334 कोरोना मरीज सामने आये तो वही शुक्रवार को पहली ही रिपोर्ट में 230 कोरोना मरीज सामने आये है तथा शाम की रिपोर्ट में 84आए।

इनमें जेएनवी, शीतला गेट, डूंगरगढ़, पूनरासर वार्ड नं 4,7, लखासर, देशनोक वार्ड नं 1,8, रायसर, नौरंगदेसर वीआरसी कंपनी, ठाकुर मंदिर के पास, रथखड़ी नोखा, चरकड़ा, पांचू, एसबीआई पांचू, सलूंडिया, मडिया, बेरासर, सांवतसर वार्ड नं 4,6,7, कालू एसबीआई बैंक, वार्ड नं 19, बीरमसर वार्ड नं 7, 465 आरडी रानेर, कोलायत वार्ड नं 1,9,11,4,7,3,6, कोर्ट व रेलवे कॉलोनी कोलायत, कोलायत मढ वार्ड नं 2,4, कोटड़ी, सांखला फाटा, सियाणा, कोलायत डेह वार्ड नं 5,6, एसबीआई बीठनोक, बज्जू खालसा, फूलासर, गज्जेवाला, भलूरी, मिठडिया बज्जू, गोविंदसर, गड़ियाला कोलायत।

Join Whatsapp 26