लालच बनी मुसीबत: बीकानेर में इतने बैंक अकाउंट फ्रीज, आरोपियों ने किया करोड़ों का लेनदेन

लालच बनी मुसीबत: बीकानेर में इतने बैंक अकाउंट फ्रीज, आरोपियों ने किया करोड़ों का लेनदेन

लालच बनी मुसीबत: बीकानेर में इतने बैंक अकाउंट फ्रीज, आरोपियों ने किया करोड़ों का लेनदेन

बीकानेर में इन दिनों साइबर ठगों का जाल गहराता जा रहा है। ताजा कार्रवाई में साइबर पुलिस ने 584 बैंक खातों से लेनदेन पर रोक लगाई है, जिनका उपयोग देशभर में साइबर ठगी की रकम को इधर-उधर करने में किया गया। साइबर पुलिस की जांच में खुलासा हुआ है कि इन खातों के मालिकों ने मामूली कमीशन या लालच में आकर अपने बैंक खाते किसी रिश्तेदार, दोस्त या अनजान व्यक्ति को सौंप दिए थे, जिससे वे अब खुद मुसीबत में फंस गए हैं। साइबर पुलिस के अनुसार, चार आरोपियों के खातों में करीब 5.5 करोड़ रुपए का ट्रांजेक्शन हुआ, जो विभिन्न राज्यों में साइबर ठगी के मामलों से जुड़ा पाया गया। पकड़े गए आरोपियों में राहुल सिंह, मनमोहन यादव, नाहिद अली और एक युवती गणपति राजपुरोहित शामिल हैं, जिनके खातों का दुरुपयोग साइबर ठगों ने किया। इनमें से एक आरोपी सिम कार्ड बेचने का काम करता था, जो लोगों से दो बार अंगूठा लगवाकर उनके नाम पर कई सिम कार्ड निकलवाता था। बाद में इन सिम कार्ड्स का उपयोग फर्जी खातों से पैसे निकालने और ट्रांजेक्शन में किया गया। आरोपी युवती को भी एक गिरोह ने अपने जाल में फंसा कर उसके नाम पर बैंक खाता खुलवाया और साइबर ठगी की राशि को ट्रांसफर करने में उसका और अन्य बैंक खातों का इस्तेमाल किया।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 101500 रेट , 22 कैरट 106500 चांदी 129500 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 101500 रेट , 22 कैरट 106500 चांदी 129500 |