
…तो क्या नाराज हो गए सीएम अशोक गहलोत! रुकने की बजाय विशेष विमान बुलाकर लौट गए जयपुर






खुलासा न्यूज, बीकानेर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत शनिवार को बीकानेर दौरे पर रहे। उनके बीकानेर पहुंचने में देरी होने के चलते उनकी यात्रा में बदलाव किया कि वे रात्रि विश्राम बीकानेर में करेंगे और सुबह जयपुर के लिए रवाना होंगे। लेकिन इस बीच अचानक न जाने ऐसा क्या हुआ कि सीएम आज रात को ही जयपुर जाने का प्लान बना लिया और विशेष विमान के जरिए वे जयपुर के लिए रवाना हो गए। हालांकि इसके पीछे क्या कारण रहा होगा यह तो वे खुद ही जानते हैं लेकिन चर्चा यह हो रही है कि भाजयुमो कार्यकर्ताओं द्वारा दिखाए गए काले झंडों से सीएम नाराज हो गए और उन्होंने तुरंत जयपुर लौटने का मानस बना लिया। इससे पहले सीएम का बीकानेर में रात को रुकने का कार्यक्रम था। सीएम रात को रुककर कांग्रेस के नेताओं से मिलकर बीकानेर का फीडबैक लेना चाहते थे, लेकिन तीन मंत्रियों के होते हुए सभा में भीड़ नहीं जुटना और ऊपर विपक्षी दल के लोगों द्वारा काले झंडे दिखाने से मुख्यमंत्री उखड गये ओर रात को ही बीकानेर से रवाना हो गये।


