Gold Silver

बर्फीलो बीकानेर, प्रदेश में रिकॉर्डतोड़ सर्दी, आगामी तीन दिन कैसा रहेगा मौसम, जानिए

खुलासा न्यूज, बीकानेर। बीकानेर जिले के श्रीडूंगरगढ़ तहसील में सोमवार सुबह खेत में खड़ी फसल पर बर्फ जमी हुई मिली। न सिर्फ फसल पर बल्कि पानी देने के पाइप पर में भी बर्फ जमी हुई थी। छत पर रखा पानी भी जमकर बर्फ हो गया। यह बर्फ का दौर जारी है। वहीं राज्य में रिकॉर्डतोड़ सर्दी पड़ रही है। पहाड़ों से आने वाली बर्फीली हवाओं ने राजस्थान को जमा दिया है। पहली बार राजस्थान में पहाड़ों से लेकर मैदानी इलाकों तक केवल बर्फ ही बर्फ दिखाई दे रही है। पिछले तीन दिन से पांच से ज्यादा जिलों में न्यूनतम तापमान माइनस में जा रहा है। मौसम विभाग ने अब कोहरे की संभावना जताई है। साथ ही कड़ाके की सर्दी का अलर्ट जारी किया है।

यहां सर्दी का असर ज्यादा
खासकर दुपहिया वाहन पर चलने वालों को सर्दी खास परेशान कर रही है। बीकानेर के श्रीडूंगरगढ़, खाजूवाला, श्रीकोलायत, नोखा, बज्जू व पूगल में भी सर्दी का असर नजर आ रहा है। मैदानी एरिया होने के कारण यहां सर्दी ज्यादा पड़ रही है।

Join Whatsapp 26