पहाड़ों पर बर्फबारी से रास्ते हुए बंद, 3 नेशनल हाईवे समेत कई मार्ग अवरुद्ध

पहाड़ों पर बर्फबारी से रास्ते हुए बंद, 3 नेशनल हाईवे समेत कई मार्ग अवरुद्ध

खुलासा न्यूज़। हिमाचल प्रदेश और उत्तर भारत के पहाड़ी इलाकों में हुई बर्फबारी से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। हिमाचल प्रदेश में तीन नेशनल हाईवे और 223 सड़कें बंद हो गई हैं, जिससे स्थानीय लोग और पर्यटक प्रभावित हुए हैं। शिमला में 145, कुल्लू में 25, और मंडी में 20 सड़कों पर आवाजाही बाधित है।

मौसम विभाग ने हिमाचल की निचली पहाड़ियों में तीव्र शीतलहर के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। वहीं, जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, और उत्तराखंड में बर्फबारी से न्यूनतम तापमान जमाव बिंदु से नीचे पहुंच गया है। कश्मीर के पहलगाम में न्यूनतम तापमान माइनस 7.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। हिमाचल के लाहौल और स्पीति के कुकुमसेरी में तापमान माइनस 6.9 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया।

दिल्ली-एनसीआर, राजस्थान, पंजाब, और हरियाणा में हल्की बारिश और घने कोहरे ने ठंड बढ़ा दी है। हरियाणा के कई हिस्सों में विजिबिलिटी 10 मीटर से कम रही, जबकि दिल्ली में यह 100 मीटर से भी कम हो गई। दिल्ली एयरपोर्ट ने एडवाइजरी जारी की है, जिससे कुछ फ्लाइट्स और 20 ट्रेनें लेट हुई हैं।

मौसम विभाग ने अगले दो दिनों में उत्तर भारत में तापमान और गिरने तथा 9 राज्यों में घने कोहरे का अलर्ट जारी किया है। बर्फबारी से एक ओर पर्यटकों में उत्साह है, तो दूसरी ओर सड़कों पर गाड़ियों की लंबी कतारें और फंसे हुए लोग प्रशासन के लिए चुनौती बने हुए हैं।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |