[t4b-ticker]

अचानक आसमान से गिरी बर्फ

बीकानेर। जिले के आसपास क्षेत्रों में बुधवार सुबह अचानक मौसम ने पलटा खाया और काले बादल छा गये थोड़ी देर में ही अचानक आसमान से ओलेगिरने शुरु हो गये। जिले के महाजन व उसके पास गांवों में सुबह मौसम सुहावना हो गया तेज काले बादलों के साथ बरसात शुरु हुई बाद में उसके साथनीबू के आकार के ओले पडऩे लगे। ग्रामीणों ने बताया कि दो दिन से मौसम परिवर्तन है जहां सोमवार रात्रि को तेज तूफान तबाही मचाई तो बुधवार कोसुबह बरसात ने मौसम को सुहावना कर दिया। खबर लिखे जाने तक बारिश हो रही थी।

Join Whatsapp