Gold Silver

बीकानेर में नहीं थम रही स्नेचिंग की घटनाएं, डॉक्टर के हाथ से आई फोन छीन कर ले गए बदमाश

बीकानेर में नहीं थम रही स्नेचिंग की घटनाएं, डॉक्टर के हाथ से आई फोन छीन कर ले गए बदमाश

बीकानेर। मॉर्निंग वॉक पर निकले पीबीएम के सीनियर डॉक्टर एम.एल.दवा के हाथ से बदमाश मोबाइल फोन छीन ले गए। घटना गुरुवार सुबह करीब साढ़े छह बजे की है। जब डॉ. दवा अपने घर से मॉर्निंग वॉक के लिए निकले थे। इस दौरान पवन पुरी स्थित चंपालाल ज्वैलर्स के आगे डॉक्टर के पीछे से बाइक पर सवार होकर दो बदमाश आए, जिन्होंने डॉक्टर के हाथ मोबाइल छीनकर भाग गए।

डॉ. दवा ने बताया कि उनका आई फोन 15 प्रो मैक्स था, जिससे किसी मरीज से बात करते हुए मॉर्निंग वॉक कर रहा था। इतने में पीछे से मुंह पर कपड़ा बांधे हुए दो युवक बाइक पर आये और हाथ से मोबाइल छीन लिया। इस दौरान डॉक्टर ने बदमाशों को पकडऩे की कोशिश की और आसपास सड़क की डिवाईडर पर बैठे कुछ लोगों को बदमाशों को पकडऩे के लिए आवाज भी लगाई, लेकिन तब तक बदमाश मौके से फरार हो गए थे। घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे में यह वारदात कैद हुई है। डॉक्टर दवा ने बताया कि इस संबंध में उन्होंने ऑनलाईन शिकायत दर्ज करवा दी है और मोबाइल को आईडी से लॉक कर दिया है। ऐसे में जहां कहीं पर इस मोबाइल को ऑन किया जाएगा, वहां की लॉकेशन ट्रेस हो जाएगी।

Join Whatsapp 26