Gold Silver

शहर में झपट्टा मार गैंग सक्रिय, फिर हुई महिला के साथ छीना झपटी

शहर में झपट्टा मार गैंग सक्रिय, फिर हुई महिला के साथ छीना झपटी

खुलासा न्यूज़। बीकानेर में लगातार झपट्टामार मिनटों में सामान छीन ले जा रहे हैं। बीते एक सप्ताल में करीब तीन महिलाओं को इन झपट्टा मारने वालों ने अपना शिकार बनाया और सामान छीनकर पार हो गए। झपट्टामार लगातार पुलिस के चुनौती बन रहे हैं। झपट्टामार इतने शातिर है कि कैमरों से बचने के लिए बिना नम्बरी गाडिय़ां और नकाब पहनकर आते हैं ताकि किसी रूप में पहचान ना हो सके। ऐसी ही खबर फिर सदर थाना क्षेत्र के रविन्द्र रंगमंच के पास हुई है। इस सम्बंध में करणी नगर में रहने वाली 40 वर्षीय रजनी जोशी पत्नी श्याम जोशी ने मुकदमा दर्ज करवाया है। प्रार्थिया ने बताया कि 6 अक्टूबर की शाम को वह स्कूटी से व्यास कॉलोनी से करणी नगर अपने घर की और जा रही थी। इसी दौरान रास्ते में रविन्द्र रंगमंच के पास मोटर साइकिल पर तीन युवक मुंह पर कपड़ा बांधे हुए आए और उसके पास से पर्स छीनकर फरार हो गए। प्रार्थिया ने बताया कि पर्स में 3 हजार रूपए,मोबाइल व अन्य सामान था जो कि नकाबपोश लेकर पार हो गए। पुलिस ने प्रार्थिया की रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Join Whatsapp 26