
मारपीट कर हजारों रुपए छीने, सब्जी मंडी सामने की घटना







बीकानेर। मारपीट कर हजारों रूपए छीन ले जाने का मामला सामने आया है। इस सम्बंध में फड़ बाजार निवासी फरहान ने मुबारक, इरफान, नदीम, असलम व 5-10 अन्य के खिलाफ मुक्ताप्रसाद थाने में मुकदमा दर्ज करवाया है। घटना 12 जुलाई को सुबह करीब साढ़े आठ बजे के आसपास सब्जी मंडी के सामने की बताई है। परिवादी ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि आरोपियों ने उसे रोका और गाली गलौज की। जब परिवादी ने रोकने का प्रयास किया तो आरोपियों ने उसके साथ थाप-मुक्कों से मारपीट करना शुरू कर दिया। इस दौरान आरोपियों ने उसकी जेब से दस हजार रूपए जबरन छीन लिये। पुलिस ने परिवादी की रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
