बीकानेर संभाग: युवक से मारपीट कर रुपए छीने, धक्का देकर नहर में फेंकने का प्रयास

बीकानेर संभाग: युवक से मारपीट कर रुपए छीने, धक्का देकर नहर में फेंकने का प्रयास

बीकानेर संभाग: युवक से मारपीट कर रुपए छीने, धक्का देकर नहर में फेंकने का प्रयास

हनुमानगढ़। बाइक पर दूध का व्यवसाय करने वाले युवक को रास्ते में रोककर मारपीट कर रुपए छीनकर ले जाने का मामला सामने आया है। आरोप है कि अज्ञात लोगों ने युवक को धक्का देकर नहर में फेंकने की भी कोशिश की। आसपास के लोगों के आने पर वे मौके से भाग गए। इस संबंध में टिब्बी पुलिस थाने में आधा दर्जन अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। एएसआई धर्मपाल ने बताया कि दीनदयाल (29) पुत्र रामप्रताप स्वामी निवासी वार्ड 2, गांव बशीर ने मामला दर्ज कराया है। रिपोर्ट में बताया कि वह सरस डेयरी सहकारी समिति के तहत सुबह-शाम ढाणियों से दूध इकट्ठा कर दूध का व्यवसाय करता है। वह ढाणियों से दूध लेने निकला। तीन ढाणियों से दूध लेने के बाद चौथी ढाणी में जाते समय एक नीले रंग की बाइक रास्ते में मिली। इस पर तीन जने सवार थे। वह डीपीएम माइनर पर रास्ते पर चढ़ा तो सामने सफेद शर्ट पहने मुंह पर कपड़ा बांधे हुए एक व्यक्ति खड़ा मिला। पीछे से दो अन्य व्यक्ति आए। सफेद शर्ट वाले व्यक्ति के पास शीशम की टहनी थी, जिससे उसने उसके हेलमेट पर वार किया। इससे हेलमेट का शीशा टूट गया। तभी नीले रंग की बाइक पर तीन अन्य व्यक्ति और आए। सभी छह व्यक्तियों में से चार ने उसके साथ मारपीट की और करीब 25-30 हजार रुपए की नकदी छीन ली। शोर मचाने पर नजदीक की ढाणी से जसंवत सहारण और दौलतराम वहां आ गए। इन्हें देखकर अज्ञात व्यक्तियों ने भागते समय उस पर ईंट से वार करने और धक्का देकर नहर में फेंकने की कोशिश की। जाते समय ये लोग उसकी बाइक की चाबी अपने साथ ले गए। दीनदयाल के अनुसार वारदात से पहले अज्ञात जनों ने दिन में गांव में रैकी की। यह सभी गांव के रामस्वरूप स्वामी के घर के पास खड़े देखे गए थे। मारपीट में उसके सिर में अंदरूनी चोट लगी। पुलिस ने मारपीट और छीनाझपटी के आरोप में मुकदमा दर्ज कर जांच एएसआई धर्मपाल के सुपुर्द की है।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 88300 रेट , 22 कैरट 93900 चांदी 113000 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 88300 रेट , 22 कैरट 93900 चांदी 113000 |