
इस जगह बनने जा रहा सांपों का पार्क, 50 से ज्यादा होगी देश-विदेश की प्रजातियां






कोटा. सांप का नाम सामने आते ही थोड़ा डर जरूर लगता हैए लेकिन डरिए नहीं कोटा में तो सांपों का पार्क ही बनने जा रहा है। देश.दुनिया की 50 से ज्यादा सांपों की प्रजातियां इस पार्क में होंगी और अगले कुछ ही महीनों में कोटा में लोगों के आकर्षण का केंद्र भी होगा प्रदेश का पहला सांपों का पार्क।
.दो फ्लोर का होगा स्नेक पार्क
.एक बड़ा एग्जीबिशन हॉल भी बनेगा
.अंदर अलग अलग स्नेक चेंबर होंगे जो निचे से पक्के और ऊपर से खुले हुए होंगे
.20 प्रजातियों के सांप तो केवल चेन्नई से आएंगे
.इसके अलावा भी देश दुनिया की कई प्रजातियों को यहां लाया जाएगा
18 सालों का इन्तजार पूरा होने को हैण् स्नेक पार्क बनाने को लेकर के कवायद चल रही हैण् लगभग पूरा होने को कोटा के बूंदी रोड पर हर्बल पार्क में बन रहे स्नेक पार्क का काम लगभग 60 फीसद पूरा भी हो गया है और अप्रेल 2022 तक इसका काम पूरा हो जाएगा यानी सिर्फ तीन महीने और शुरू होने के साथ लोगों की आवाजाही का बड़ा केंद्र होगाण्
स्नेक पार्क इसमें देश.विदेशों में पाए जाने वाले सांपों की 50 से ज्यादा प्रजातियां रखी जाएंगीण् ये स्नेक पार्क लोगों के लिए ज्ञानवर्धक भी होगा न केवल यहां लोग घूम सकेंगे बल्कि सांपों के प्रेमियों के लिए तो ये जगह उनके लिए एक रिसर्च पॉइंट की तरह भी होगा मेडिकल स्टूडेंट ;डमकपबंस ैजनकमदजेद्ध डॉक्टर्स वन्यजीव प्रेमी कर्मचारी अधिकारी ट्रेनिंग और रिसर्च भी यहां कर सकेंगेण्
राजभवन की ओर से इसके लिए 10 करोड़ का बजट स्वीकृत हुआ थाण् इसका निर्माण कोटा नगर विकास न्यास करवा रहा हे 7ण्42 करोड़ रुपए की लागत से वन्य जिव विभाग की देखरेख में इसका काम करवाया जा रहा हैण् वैसे तो साल 2004 से ही स्नेक पार्क के कोटा ;ज्ञवजं छमूेद्ध में तैयार करवाने की योजना चल रही थी लेकिन वो फाइलों से बहार ही नहीं आ पा रही थी।


