
प्रदेश के इस कैबिनेट मंत्री के गले में अचानक डाल दिये सपेरे, मच गया हडक़ंप





जैसलमेर। जैसलमेर जिले के पोकरण में कैबिनेट मंत्री सालेह मोहम्मद की जान पर आफत बन आई। एक सपेरे ने दो सांप मंत्री के गले में डाले तो मंत्री सकपका गए। दरअसल भणियाणा के निजी विद्यालय के कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि मंत्री सालेह मोहम्मद और पीसीसी सदस्य रणवीर सिंह गोदारा शिरकत कर रहे थे। कार्यक्रम में सांप का खेल दिखाने आए एक सपेरे ने मंत्री सालेह मोहम्मद के गले में शौकिया तौर पर सांप डालने लगा, लेकिन सांप को गले के पास देखकर मंत्री घबरा गए।सगाई की रस्म करने जाते वक्त खराब हुई कार, फिर गधे और ढोल-नगाड़ों के साथ शोरूम पहुंचा मालिक,
सांपों को देखकर वह कुर्सी से उठकर दूर जाने लगे और सपेरे को रोकने की कोशिश भी की। जिसका वीडियो लाखों यूजर ने देखा और सोशल मीडिया पर वायरल भी हुआ। सपेरे की इस हरकत को देखकर वहां मौजूद सुरक्षाकर्मी ने सपेरे को वहां से सांपों के साथ दूर हटा दिया। वायरल वीडियो के बाद एक और वीडियो वायरल हुआ, जिसमें सपेरे को अपनी गलती के लिए माफ़ी मांगता हुआ नजर आया। सपेरे को गलती का अहसास होने पर मंत्री के पास पहुंचकर पैर छूकर माफी मांगी। जिसके बाद मंत्री ने सपेरे को माफ किया। घटना के दोनों वीडियो अब सोशल मीडिया पर खूब पसंद आ रहे हैं।

