Gold Silver

आइसक्रीम के खाली बॉक्स की आड़ में डोडा पोस्त की तस्करी, दो आरोपी गिरफ्तार

खुलासा न्यूज नेटवर्क। चूरू जिले की सदर पुलिस ने शनिवार को एनएच-52 पर ढाढर टोल नाका के पास एक ट्रक से 35 किलो डोडा पोस्त चूरा बरामद कर दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। शहर की सदर पुलिस ने शनिवार को नाकाबंदी के दौरान एनएच-52 पर ढाढर टोल नाका के पास एक ट्रक से 35 किलो डोडा पोस्त चूरा बरामद किया है। इसके साथ ही पुलिस ने ट्रक को जब्त कर दो तस्करों को गिरफ्तार किया है।

सदर थानाधिकारी बलवंत सिंह के अनुसार सदर पुलिस ने शनिवार को एनएच-52 पर ढाढर टोल के पास नाकाबंदी कर रखी थी। तभी सामने से एक बंद बॉडी ट्रक आया, जिसके ड्राइवर को रूकने का इशारा किया। पुलिस ने ड्राइवर से ट्रक में रखे सामान के बारे में पूछा। इस पर ड्राइवर ने ट्रक में आइसक्रीम के बंद बॉक्स बताए, जिनको हैदराबाद से हिमाचल प्रदेश ले जाना बताया। मगर पुलिस को ट्रक में अन्य सामान होने का शक हुआ। इस पर पुलिस ने ट्रक को साइड में लगाकर ट्रक की तलाशी ली। ट्रक में आइसक्रीम के खाली बॉक्स के बीच दो कट्टों में 35 किलो डोडा पोस्त चूरा मिला।

पुलिस ने डोडा पोस्त चूरा जब्त कर लिया है। वहीं, रूपनगर पंजाब निवासी अवतार सिंह (58) और संतोष सिंह (24) को गिरफ्तार कर लिया। प्राथमिक पूछताछ में तस्करों ने बताया कि डोडा पोस्त चूरा वह मध्यप्रदेश से लेकर आए हैं और आगे इसको पंजाब तस्करी करने लेकर जा रहे थे। पुलिस ने ट्रक में आइसक्रीम के खाली 360 बॉक्स भी जब्त कर लिए हैं। मामले की जांच रतननगर पुलिस कर रही है। पुलिस की ओर से पकड़े गए डोडा पोस्त की बाजार कीमत करीब डेढ़ लाख रुपए बताई जा रही है।

Join Whatsapp 26