
प्याज की आड़ में शराब की तस्करी : दो लाख रुपए की शराब सहित चार तस्कर गिरफ्तार, कार और पिकअप किया जब्त






खुलासा न्यूज बीकानेर। चूरू जिले की सदर थाना पुलिस ने रविवार सुबह प्याज के कट्टों से भरी पिकअप में शराब तस्करी करते हुए 2 तस्करों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने शराब तस्करी की एस्कोर्ट कर रहे 2 लोगों को भी लग्जरी गाड़ी सहित गिरफ्तार किया है। सदर पुलिस के अनुसार रविवार सुबह एनएच 52 पर रेलवे ओवरब्रिज के पास नाकाबंदी कर रहे थे। इसी दौरान राजगढ़ की ओर से आ रही लग्जरी कार को रुकवाया। जिसमे सवार 2 लोगों से पूछताछ की। पूछताछ में सामने आया कि वह पंजाब निर्मित अंग्रेजी शराब से भरी पिकअप की एस्कोर्ट कर रहे हैं। इसी दौरान पीछे से पिकअप भी आ गई। जिसको रुकवाकर पुलिस ने तलाशी ली। जिसमे प्याज के कट्टे भरे हुए थे। जिनके नीचे पंजाब निर्मित अंग्रेजी शराब के 51 कार्टन रखे थे। पुलिस ने पिकअप से सीकर निवासी नितेश कुमार और निजामुद्दीन को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने लग्जरी कार लेकर एस्कोर्ट करने वाले सीकर निवासी सुरेन्द्र और ताराचंद को भी गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस की ओर से पकड़ी गई शराब की बाजार कीमत करीब 2 लाख रुपए बताई जा रही है।


