डाक पार्सल की आड में तस्करी : रांची से बीकानेर लाते 70 लाख मूल्य का डोडा-पोस्त पकड़ा

डाक पार्सल की आड में तस्करी : रांची से बीकानेर लाते 70 लाख मूल्य का डोडा-पोस्त पकड़ा

खुलासा न्यूज,चूरू। राजलदेसर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक केंटर से 18 क्विंटल 84 किलो अवैध डोडा-पोस्त चूरा जब्त किया है। अंधेरा का फायदा उठाकर ट्रक चालक फरार हो गया, जबकि खलासी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। तस्करों ने पुलिस को गच्चा देने के लिए डाक पार्सल के केंटर में 145 कट्टे अवैध डोडा पोस्त के भर रखे थे।
चालक भागा,खलासी पकड़ा
थानाधिकारी तेजवंतसिंह ने बताया कि मादक पदार्थों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत एनएच-11 पर पुलिस थाना से 1 किमी दूर बीकानेर की ओर शक्ति माता मंदिर के पास नाकाबंदी की हुई थी। रतनगढ़ की ओर से आ रहे एक केंटर को पुलिस ने रोकने का इशारा किया। इस पर चालक अंधेरे का फायदा उठाकर खेतों की ओर भाग गया।खलासी दुंदवा झारखण्ड निवासी मो. इरफान (24) को भागते हुए दबोच लिया । केंटर की तलाशी लेने पर उसमें 145 प्लास्टिक के कट्टों में 18 क्विंटल 84 किलो डोडा पोस्त छिलका मिला। इसकी बाजार में अनुमानित कीमत 70 लाख रुपए आंकी गई है। पुलिस ने केंटर जब्त कर लिया। गिरफ्तार आरोपी ने पूछताछ में बताया कि डोडा-पोस्त रांची (झारखंड) से बीकानेर ले जाया जा रहा था। फरार केंटर चालक चतरा (झारखंड) निवासी शाहबाज अख्तर है। मामले की जांच रतनगढ़ सीआई महेन्द्र कुमार कर रहे है।
टीम में यह रहे शामिल
एसएचओ तेजवंतसिंह, एएसआई हनुमानसिंह, हैड कांस्टेबल गोपालसिंह, रामनिवास, कांस्टेबल अशोक, रामचन्द्र, सुरेश कुमार, पुनित कुमार, कैलाश, महिला कांस्टेबल सरोज, राकेश, विजयसिंह व चालक सुनील कुमार शामिल रहे। गौरतलब है कि इससे पहले राजलदेसर पुलिस ने 9 अक्टूबर 2019 को एक ट्रक से मक्के व सलजम के कट्टों के नीचे छिपा रखा 75 लाख रुपए कीमत का 20 क्विंटल 21 किलो डोडा पोस्त जब्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया था।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 101700 रेट , 22 कैरट 106700 चांदी 132400 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 101700 रेट , 22 कैरट 106700 चांदी 132400 |