Gold Silver

तस्कर बीकानेर से लेकर गये गांजा, नाकाबंदी में पुलिस ने पकड़ा

श्रीगंगानगर । क्षेत्र में दो केपीडी मोड पर रविवार को पुलिस ने साढ़े तीन किलो गांजे सहित दो आरोपियों को गिरफ्तार किया। पुलिस को इस इलाके में बीकानेर से गांजा लाने की सूचना मिली थी। इस पर यह कार्रवाई की गई। पुख्ता सूचना के आधार पर दो केपीडी मोड पर सरकारी स्कूल के पास पुलिस ने नाका लगाया। इसी दौरान मोटरसाइकिल पर दो युवक आते नजर आए। इन्हें रोककर तलाशी ली तो इनके पास से साढ़े तीन किलो गांजा बरामद हुआ। बीकानेर से लाए थे गांजा
आरोपी बीकानेर के बीछवाल थाना क्षेत्र के गांव शोभासर निवासी चांदाराम उर्फ चंदू और छतरगढ़ थाना क्षेत्र के चार एमडीडब्ल्यूएम लूणखां निवासी किशोर ने यह गांजा बीकानेर के नायकों का मोहल्ला चौखूंटी फाटक निवासी मदनलाल से लाने की जानकारी दी। आरोपियों के पास से मोटरसाइकिल भी बरामद किया गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Join Whatsapp 26