
पंजाब के तस्कर यहां आकर पाकिस्तान में भेजते हैं इलाके की लोकेशन






श्रीगंगानगर। पाकिस्तान की ओर से ड्रोन के जरिए लगातार अंतरराष्ट्रीय बॉर्डर पार इधर ड्रोन से हेरोइन गिराने का सिलसिल थम नहीं पा रहा है। पंजाब के तस्कर यहां आकर पाकिस्तान को इलाके की लोकेशन भेजते हैं और कुछ ही देर में ड्रोन की मूवमेंट हो जाती है। जो तस्करों की ओर से भेजी गई लोकेशन पर हेरोइन के पैकेट गिरा जाता है। ड्रोन की मूवमेंट से ही बीएसएफ सतर्क हो जाती है। इसके बाद ही सर्च अभियान चलाया जाता है। पिछले दिनों यहां 12 किलोग्राम हेरोइन के साथ तीन इसी तरह पकड़े गए थे।
पिछले दिनों सुरेन्द्र उर्फ सोनू (29) पुत्र ओमप्रकाश निवासी बींझबायला घमूडवाली, कुलदीप सिंह उर्फ संदीप उर्फ पहलवान (28) पुत्र अवतार सिंह निवासी वार्ड नंबर आठ ठाकुर सिंह अजनाला अमृतसर पंजाब व पुनीत काजला (30) पुत्र भीमसेन निवासी चक 23 डीडब्ल्यूडी रावतसर हनुमानगढ़ को बीएसएफ, सीआईडी, पुलिस व जिला विशेष टीम ने नाकाबंदी कर गिरफ्तार किया था। जो रिमांड पर चल रहे हैं।
पुलिस की ओर से कुलदीप सिंह उर्फ संदीप उर्फ पहलवान (28) पुत्र अवतार सिंह निवासी वार्ड नंबर आठ ठाकुर सिंह अजनाला अमृतसर पंजाब से हुई पूछताछ में सामने आया है कि उसने यहां बॉर्डर इलाके में पहुंचकर पाकिस्तान को व्हाट्सएप से करीब तीन बार लोकेशन भेजी थी।
जिसमें एक बार लोकेशन पहुंच गई। इसके कुछ देर बाद ही वहां ड्रोन आया और हेरोइन के पैकेट खेत में गिरा दिए थे। ड्रोन से यहां चार पैकेट गिराए गए थे। जिनको आरोपी तस्करों ने उठा लिया और रवाना हो गए लेकिन बीएसएफ व पुलिस की सतर्कता से पकड़े गए।
बॉर्डर इलाके के गांवों में बढ़ानी होगी निगरानी
– जानकारों का कहना है कि पंजाब के तस्कर यहां बॉर्डर के आसपास रहने वाले युवकों को लालच में फंसाकर अपने साथ मिल लेते हैं और पंजाब के तस्कर यहां आकर हेरोइन की डिलीवरी मंगाने के लिए इलाके की लोकेशन पाकिस्तान में बैठे तस्करों को भेजते हैं। इसके चलते यहां बॉर्डर इलाके के गांवों में बाहरी व्यक्तियों की गतिविधियों पर निगरानी रखनी होगी। तब जाकर ही हेरोइन तस्करी व ड्रोन की गतिविधियां रोकी जा सकती है।
गैंगस्टर के लिए करते हैं कार्य
– पुलिस पूछताछ में सामने आया है कि पकड़े गए हेरोइन तस्कर पंजाब के गैंगस्टर लॉरेंस से भी जुड़े हुए हैं। जिनके संपर्क पाकिस्तान में बैठे हेरोइन तस्करों से हैं। इसमें गैंग का सुनील यादव उर्फ गोली भी शामिल है। इनके संपर्क अमेरिका में बैठे भोला सिंह से हैं। जो पाकिस्तान के जरिए यहां हेरोइन भिजवाता है।


