Gold Silver

पुलिस को देखकर भागा तस्कर, तलाशी में अवैध देशी शराब बरामद

चूरू। जिले की दूधवाखारा पुलिस ने 480 अवैध देशी शराब के पव्वे बरामद किए है। वहीं तस्कर कार को छोडक़र फरार हो गया। पुलिस तस्कर की तलाश की रही है। थानाधिकारी ने बताया कि लालासर-ढाणी रणवा मार्ग के पास एक कार को रूकने का इशारा कियर था। मगर पुलिस को देखकर आरोपी कार को छोडक़र अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गया। पुलिस को कार की तलाशी में अवैध देशी शराब के करीब 480 पव्वे मिले है। थानाधिकारी ने बताया कि तस्कर की पहचान दूधवाखारा निवासी मुकेश मेहड़ा के रूप में हुई है। जिसकी तलाश की जा रही है। कार और शराब को जब्त कर मामला दर्ज किया गया है।

Join Whatsapp 26