
कार में शराब लेकर जा रहे तस्करों ने पुलिस की नाकाबंदी को तोड़कर भागे, पुलिस ने पीछा कर दबोचा






श्रीगंगानगर । जिले के राजियासर कस्बे में सोमवार को पुलिस ने कार में अवैध रूप से शराब ले जा रहे एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। पुलिस को उदयपुर गोदारान क्षेत्र में कार में अवैध शराब लाए जाने की सूचना मिली थी। इस पर पुलिस ने मौके पर नाकाबंदी की। कार नजर आने पर जैसे ही पुलिस ने रुकने का इशारा किया तो ड्राइवर स्पीड बढ़ाकर कार भगा ले गया। पुलिसकर्मियों ने भी जीप से आरोपी का पीछा कर पकड़ लिया। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।
कार में मिली शराब
गांव संगीता का सतपाल पुत्र हंसराज उदयपुर गोदारान क्षेत्र में अवैध रूप से बिक्री के लिए 7 पेटी शराब लेकर आया था। सतपाल के इलाके में आने की सूचना मिलने पर राजियासर पुलिस एक्टिव हो गई और नाकाबंदी की। इस दौरान कार आने पर पुलिस ने रुकने का इशारा किया, लेकिन कार ड्राइवर ने स्पीड बढ़ाकर भागने का प्रयास किया। इस पर पुलिस ने आरोपी का पीछा किया और कुछ किलोमीटर दूरी पर उसे गिरफ्तार कर लिया। कार ड्राइवर को रोककर पूछताछ की तो वह कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया। कार की तलाशी लेने पर 7 पेटी शराब मिली। इसके बाद पुलिस कार ड्राइवर को कार सहित राजियासर थाने ले आई। उसके खिलाफ आबकारी अधिनियम में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।


