बड़ी खबर: पड़ोसी देश पाकिस्तान से हेरोइन मंगवाने वाला तस्कर गिरफ्तार

बड़ी खबर: पड़ोसी देश पाकिस्तान से हेरोइन मंगवाने वाला तस्कर गिरफ्तार

बड़ी खबर: पड़ोसी देश पाकिस्तान से हेरोइन मंगवाने वाला तस्कर गिरफ्तार

खुलासा न्यूज़, बीकानेर। खाजूवाला इलाके में दंतोर पुलिस ने हेरोइन तस्करी के मामले का पर्दाफाश करते हुए बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने 24 बीडी निवासी दुलाराम उर्फ बालू उम्र 28 वर्ष, जाति कुम्हार को गिरफ्तार किया है। आरोपी पर आरोप है कि वह पड़ोसी देश पाकिस्तान से हेरोइन मंगवाकर तस्करी करता था।

थानाधिकारी जेठाराम की टीम ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को दबोच लिया। पुलिस ने उसके पास से 1.665 किलोग्राम हेरोइन बरामद की है। गौरतलब है कि 12 अगस्त को खाजूवाला के 21 बीडी के पास किसान के खेत में हेरोइन बरामद हुई थी, जिसके बाद से ही पुलिस मामले की गहन जांच कर रही थी।

बताया जा रहा है कि यह हेरोइन भारत-पाक अंतरराष्ट्रीय सीमा पर तस्करों द्वारा गिराई गई थी। मुख्य सरगना तक पहुंचने के लिए पुलिस प्रयासरत है।

इस कार्रवाई को एसपी कावेन्द्र सिंह के निर्देशन और सीओ खाजूवाला अमरजीत चावला के सुपरविजन में अंजाम दिया गया। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और पुलिस उससे गहन पूछताछ कर रही है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |