
बड़ी खबर : पुलिस थाने से फरार हुआ तस्कर, एसपी की सजगता से एक घंटे में पकड़ा गया आरोपी






खुलासा न्यूज, बीकानेर। इस वक्त हनुमानगढ़ जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां पुलिस कस्टडी से एक तस्कर फरार हो गया। जिसके बाद पूरे पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। मामला संगरिया थाने का है, जहां हल्टी के बहाने संतरी को चक्कमा देकर तस्कर शिकंदर खान फरार हो गया। जिसके बाद एसपी अरशद अली के नेतृत्व में पुलिस ने आरोपी की तलाश की। करीब एक घंटे की भागमभाग में पुलिस को सफलता मिली और आरोपी को पकड़ लिया गया। दरअसल, शनिवार को डीएसटी ने करीब एक करोड़ की हेरोइन चिट्टा के साथ आरोपी शिंकदर खान को गिरफ्तार किया था।


