
डोडा पोस्त सहित तस्कर गिरफ्तार, मिनी ट्रक को किया जब्त






खुलासा न्यूज बीकानेर। अवैध मादक पदार्थो के खिलाफ छत्तरगढ़ पुलिस ने कार्रवाई करते हुए डोडा के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आईजी बीकानेर,एसपी बीकानेर के निर्देशों पर यह कार्रवाई की है। पुलिस टीम ने गश्त के दौरान भारतमाला सड़क सतासर से अनूपगढ़ थाना भवन के सामने एक मिनी ट्रक को रोका और पुछताछ की। पुछताछ के दौरान संदिग्ध लगने पर पुलिस ने ट्रक की तलाशी ली। तलाशी के दौरान ट्रक में से 19 किलो अवैध डोडा मिला। पुलिस ने अवैध डोडा के साथ पंजाब के मोघा के रहने वाले तेजसिंह पुत्र दलीप सिंह को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के पास से ट्रक को भी जब्त किया है। आरोपी से अवैध मादक पदार्थो की खरीद फरोख्त के सम्बंध में पुछताछ जारी है।


