Gold Silver

70 किलो पोस्त के साथ तस्कर गिरफ्तार, चोरी की गाड़ी से हो रही थी तस्करी, हथियार भी बरामद

खुलास न्यूज, बीकानेर। चोरी की लग्जरी गाड़ी में पोस्त की तस्करी करते नागौर निवासी एक युवक को गोलूवाला पुलिस ने गिरफ्तार किया है। जिला विशेष दल हनुमानगढ़ के सहयोग से की गई कार्रवाई में कार से कुल 70 किलोग्राम पोस्त बरामद किया है। यह पोस्त प्लास्टिक के चार कट्टों में भरा हुआ था। पोस्त के अलावा पुलिस को तस्कर के कब्जे से देसी ऑटोमैटिक पिस्टल और दो कारतूस भी मिले। इस मामले में एनडीपीएस एक्ट और आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर पुलिस जांच में जुटी है। डीएसटी हनुमानगढ़ के जरिए गोलूवाला पुलिस को सूचना मिली कि एक कार में पोस्त की तस्करी की जा रही है। सूचना मिलने पर गोलूवाला पुलिस थाना प्रभारी एसआई अजय गिरधर के नेतृत्व में पुलिस टीम ने नेशनल हाईवे पर स्थित कैंचियां में ओवरब्रिज के पास नाकाबंदी शुरू की। नाकाबंदी के दौरान पुलिस टीम ने सूरतगढ़ की ओर से आ रही कार को रुकवाकर तलाशी ली तो उसमें प्लास्टिक के 4 कट्टों में कुल 70 किलोग्राम पोस्त भरा हुआ मिला। कार ड्राइवर की तलाशी के दौरान उसके पास से एक देसी ऑटोमैटिक पिस्टल और 2 जिंदा कारतूस मिले। पुलिस ने पोस्त, पिस्टल और कारतूस बरामद कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। साथ ही पोस्त तस्करी में इस्तेमाल कार जब्त की। गिरफ्तार आरोपी की पहचान नागौर निवासी खेमाराम मकोड़ी के रूप में हुई। पूछताछ में आरोपी ने बीकानेर के पांचू थाना क्षेत्र निवासी किसी व्यक्ति से पोस्त खरीदकर लाने और सप्लाई देने श्रीगंगानगर जाने की बात कबूल की है। पुलिस के अनुसार पूछताछ में यह बात सामने आई है कि आरोपी एक साल पहले दिल्ली से चोरी की गई सोनेट कार पर फर्जी गुजरात नम्बर की प्लेट लगाकर पोस्त की तस्करी कर रहा था। कार चोरी के आरोप में डीएलएफ फेज प्रथम दिल्ली पुलिस थाने में मामला दर्ज है। गोलूवाला पुलिस थाना में दर्ज मामले की जांच रावतसर पुलिस थाना प्रभारी अरुण चौधरी कर रहे हैं। पुलिस टीम में थाना प्रभारी अजय गिरधर, एएसआई रामप्रताप, आ. सूचना अधिकारी महमूद, सुरजीत, अशोक शामिल थे। कार्रवाई में डीएसटी हनुमानगढ़ की विशेष भूमिका रही।

Join Whatsapp 26