
70 किलो अवैध डोडा पोस्त सहित तस्कर गिरफ्तार, तस्करी में प्रयुक्त कार भी जब्त, बज्जू इलाके से खरीदकर लाना बताया






खुलासा न्यूज नेटवर्क। हनुमानगढ़ जिले की पीलीबंगा पुलिस ने 70 किलो अवैध डोडा पोस्त सहित एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से अवैध डोडा पोस्त परिवहन में प्रयुक्त कार को भी जब्त किया है। पीलीबंगा पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर तस्कर को गिरफ्तार किया है। पीलीबंगा थानाधिकारी भूप सहारण ने बताया कि लोकसभा चुनावों के मध्यनजर आईजी बीकानेर और एसपी विकास सांगवान के निर्देशन में नशे के विरुद्ध विशेष अभियान चलाया जा रहा है। सहारण ने बताया कि एसआई सुमन के नेतृत्व में पुलिस टीम क्षेत्र की गश्त कर रही थी। गश्त के दौरान पुलिस टीम जैसे ही पीलीबंगा-लखूवाली मुख्य रोड पर देव नगर मोड़ के पास सड़क आम रास्ते पर पहुंची तो एक सन्दिग्ध कार आती हुई दिखाई दी। पुलिस टीम ने कार को रोककर तलाशी ली तो उसमें बैठे ड्राइवर के पास से 70 किलो अवैध डोडा पोस्त बरामद हुआ।
पुलिस अवैध डोडा पोस्त सहित कार को जब्त कर तस्कर को हिरासत में लेकर थाने ले आई। पुलिस पूछताछ में तस्कर की पहचान जगदीश उर्फ मोनू (26) पुत्र रामस्वरूप निवासी 44 एनडीआर के रूप में हुई। तस्कर के पास से एक कार भी जब्त की गई है। पुलिस ने तस्कर के पास से 70 किलोग्राम डोडा पोस्त जब्त किया गया है। पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर जगदीश उर्फ मोनू को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के अनुसार पूछताछ में युवक ने अवैध डोडा पोस्त बज्जू इलाके से लाना बताया है। मामले में आगे की जांच खुद थानाधिकारी भूप सहारण कर रहे हैं। कार्रवाई करने वाली पुलिस टीम में एसआई सुमन, हेड कॉन्स्टेबल राकेश मीणा, बलतेज सिंह, कॉन्स्टेबल संदीप यादव और लक्ष्मी नारायण शामिल रहे। कार्रवाई में हेड कॉन्स्टेबल राकेश मीणा और कॉन्स्टेबल संदीप यादव की विशेष भूमिका रही।


