
6 किलो गांजे के साथ तस्कर गिरफ्तार





खुलासा न्यूज,बीकानेर। अवैध नशीले पदार्थो के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई करते हुए गांजे के साथ तस्कर को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई हनुमानगढ़ के रावतसर पुलिस ने की है। पुलिस के अनुसार अवैध मादक पदार्थों और हथियारों की धरपकड़ के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान एवं विधानसभा चुनाव के मद्देनजर उच्चाधिकारियों के निर्देशानुसार रावतसर पुलिस थाना टीम ने शुक्रवार रात को नोहर से चक 4 एएम को जाने वाली सड़क रोही चक 4 एएम में नाकाबंदी कर रखी थी। नाकाबंदी के दौरान एक कार एचआर 76-7501 को रूकवाकर तलाशी ली तो उसमें कुल 6 किलो 200 ग्राम गांजा बरामद हुआ। पुलिस ने कार ड्राइवर अमनदीप सिंह (25) पुत्र सुरेन्द्र सिंह जटसिख निवासी खेत में ढाणी सिकन्दरपुर पीएस सदर सिरसा हरियाणा को गिरफ्तार कर लिया।


✕
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |