
21 किलो डोडा पोस्त के साथ तस्कर गिरफ्तार गश्त के दौरान पुलिस ने दबोचा






हनुमानगढ़। हनुमानगढ़ जिले की टिब्बी पुलिस ने डीएसटी टीम के सहयोग से कार्रवाई करते हुए डोडा पोस्त तस्कर को गिरफ्तार किया है। हनुमानगढ़ जिले की टिब्बी पुलिस ने डीएसटी टीम के सहयोग से कार्रवाई करते हुए डोडा पोस्त तस्कर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने मौके से 21 किलोग्राम पोस्त बरामद किया है। पुलिस ने तस्कर के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। संगरिया थाने के कार्यवाहक प्रभारी एसआई शैलेश चंद ने बताया कि टिब्बी पुलिस थाना प्रभारी धर्मपाल सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम सोमवार देर शाम गश्त कर रही थी। गश्त के दौरान पुलिस टीम ने रोही राठीखेड़ा में चक 3 जीजीआर स्थित जीजीआर नहर के पटड़ा पर एक व्यक्ति को रुकवाकर तलाशी ली। तलाशी के दौरान पुलिस को 21 किलो पोस्त मिला। पुलिस ने पोस्त बरामद कर मौके से सुशील कुमार पुत्र ओमप्रकाश निवासी 3 जीजीआर रोही राठीखेड़ा को गिरफ्तार कर लिया। इस कार्रवाई में जिला विशेष दल हनुमानगढ़ की विशेष भूमिका रही।


