कच्चे केलों की आड़ में पोस्त और अफीम की तस्करी, पुलिस ने तस्कर को किया गिरफ्तार

कच्चे केलों की आड़ में पोस्त और अफीम की तस्करी, पुलिस ने तस्कर को किया गिरफ्तार

कच्चे केलों की आड़ में पोस्त और अफीम की तस्करी, पुलिस ने तस्कर को किया गिरफ्तार

चूरू। रतनगढ़ पुलिस ने रविवार को मेगा हाईवे पर नाकाबंदी के दौरान कच्चे केलों से भरे कैंटर से डोडा पोस्त छीलका और अफीम जब्त की है। पुलिस ने रावतसर निवासी तस्कर को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने तस्कर के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। रतनगढ़ थाने के एसआई देवीसहाय ने बताया कि रविवार को पुलिस ने मेगा हाईवे पर गांव मालासर के पास नाकाबंदी कर रखी थी। इसी दौरान मुखबीर से मादक पदार्थों की तस्करी की सूचना मिली। जिस पर पुलिस ने रतनगढ़ से सरदारशहर की तरफ जा रहे एक कैंटर को रोककर तलाशी ली। इसी दौरान कैंटर के ड्राइवर ने पुलिस को देखकर ड्राइवर सीट के पीछे कुछ सामान छुपाने का प्रयास किया। पुलिस को देखकर तस्कर घबरा गया। पुलिस ने कैंटर से 20 किलो डोडा पोस्त छीलका और एक प्लास्टिक की थैली में रखा 280 ग्राम अफीम बरामद किया। पुलिस ने रावतसर वार्ड नौ निवासी मो. अशरफ लीलगर को गिरफ्तार कर लिया। प्राथमिक पूछताछ में तस्कर ने बताया कि वह कैंटर से महाराष्ट्र से कच्चे केले भरकर लाया था। वहीं, रास्ते में रतलाम से डोडा पोस्त छीलका और अफीम को लिया। पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |